- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- 30 साल पुराने नष्ट मेलों को वापस पाने की सुविधा देगा..... बीएसएनएल........
Posted by : achhiduniya
25 April 2016
कई बार हम अनजाने मे या जल्द बाजी ऐसे ई मेल
नष्ट [डिलीट] कर देते है जिसका उपयोग हमे कई हफ़्तों या महीनो के बाद बहुत ही
महत्वपूर्ण कार्य के लिए जरूरत पड़ती है।लेकिन अब डरने की कोई बात नही बीएसएनएल
निदेशक [सीएफए] एन॰के.गुप्ता ने एक बयान में कहा कि यह क्षमता ग्राहकों के डेटा की
और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है, और उन्हें स्वयं के वेब आधारित ईमेल मंच पर दुर्घटनावश डिलीट हो गए मेलों
को फिर से प्राप्त करने की सुविधा देती है।बीएसएनएल के अनुसार उसकी होस्टिंग एवं
ईमेल सेवा का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को जल्द ही 30 साल
पुराने नष्ट [डिलीट] किए गए मेलों को वापस पाने की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए
उन्हें किसी डेटा रिकवरी विशेषज्ञ या बीएसएनएल के प्रशासक की जरूरत नहीं होगी। यह
सुविधा हर ग्राहक या प्रयोगकर्ता को उसके ईमेल में मिलेगी।