- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कैंसर की बेहतर चिकित्सा विकसित.......
Posted by : achhiduniya
18 April 2016
अमेरिका
के मिसौरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सलमान हैदर के अनुसार कोलेस्ट्रॉल एक अणु
होता है जो जीवों की कोशिकाओं में पाया जाता है और कोशिका झिल्ली के संरचनात्मक
घटक के रूप में काम करता है। कोलेस्ट्रॉल से लडने वाला अणु न सिर्फ प्रोस्टेट
कैंसर की प्रगति को रोक सकता है बल्कि उसमें कैंसर वाली कोशिकाओं को खत्म करने की
क्षमता भी होती है। जब ट्यूमर कोशिकाओं का विकास होता है तब वे अधिक कोलेस्ट्रॉल
का संश्लेषण शुरू कर देते हैं। इसी प्रक्रिया को ध्यान में रखकर कोलेस्ट्रॉल की
मात्रा का अध्ययन कर कैंसर की बेहतर चिकित्सा विकसित की जा रही है। प्रो. हैदर ने
कहा,
हम कैंसर कोशिकाओं में कोलेस्ट्रॉल उत्पादन कम करने पर ध्यान देंगे
जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म कर सकता है और कीमोथेरेपी की जरूरत को कम कर सकता है।