- Back to Home »
- Property / Investment »
- बिल्डरों की वादाखिलाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी...... वेंकैया नायडू
Posted by : achhiduniya
18 April 2016
केंद्रीय मंत्री ने बिल्डरों की वादाखिलाफी
से निपटने के लिए लाए गए बिल का जिक्र करते हुए कहा संसद के दोनों सदनों से बिल
पास हो चुका है।अब हम नियम बनाने पर काम कर रहे हैं। नियम बनते ही तेज़ी से कानून
काम करने लगेगा और दोषी बिल्डरों पर कार्रवाई की जाएगी।वेंकैया नायडू ने कहा बिल्डरों
को समय का पालन करना होगा, जो वादा किया है उसे पूरा करना होगा। ऐसे मामलों के कारण ही रियल स्टेट
बिल लाया गया है।
ऐसे में सभी बिल्डरों से अपील करता हूं कि समय पर अपना काम पूरा करें।वेंकैया नायडू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम्रपाली सहित सभी बिल्डरों को अपने वादे पूरे करने होंगे। उनका साफ-साफ कहना था कि कानून स्पष्ट है और उसी के हिसाब से बिल्डरों को काम करना होगा।
ऐसे में सभी बिल्डरों से अपील करता हूं कि समय पर अपना काम पूरा करें।वेंकैया नायडू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम्रपाली सहित सभी बिल्डरों को अपने वादे पूरे करने होंगे। उनका साफ-साफ कहना था कि कानून स्पष्ट है और उसी के हिसाब से बिल्डरों को काम करना होगा।