- Back to Home »
- International News »
- बराक ओबामा ने की अपील..... आईएस के खिलाफ लडाई में आगे आएं खाडी देश......
Posted by : achhiduniya
22 April 2016
बराक
ओबामा ने सऊदी अरब के शाह सलमान के साथ चार घंटे की अपनी बातचीत शुरू करने से पहले
खाडी देशों के नेताओं को संबोधित करते समय उनसे आईएस के खतरे को देखते हुए उसके
विरूद्ध एक होकर लडने की अपील की। उन्होंने शिया तथा सुन्नियों के बीच विवाद पर
चिंता व्यक्त की और ईरान को लेकर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरे की उनकी आशंका पर
अमेरिका के रुख के बारे में सफाई दी। उन्होंने आईएस को सबसे बडा खतरा बताया।
राष्ट्रपति ओबामा के शिखर बैठक में भाषण से पहले सोमवार को अमेरिका के रक्षा
मंत्री एस्टन कार्टर ने संगठन के विरुद्ध लडाई के लिए इराक को और अधिक हेलिकॉप्टर
भेजने की घोषणा की थी। कार्टर ने खाडी के देशों से इराक में आईएस के विरुद्ध लडाई
में शामिल होने को कहा था। अमेरिका के
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज खाडी के देशों से अपने देश के साथ तनाव के बावजूद
इस्लामिक स्टेट (आईएस) के विरुद्ध लडाई में आगे आने की अपील की।