- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अंगूरी भाभी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से लगाई मदद की गुहार........
Posted by : achhiduniya
22 April 2016
अंगूरी
भाभी फेम शिल्पा शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की शालिनी ठाकरे और अमेय
खोपकर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई।भाभीजी घर पर हैं और कपिल के शो से हाथ धो
बैठीं शिल्पा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीरियल के निर्माता पर कई आरोप लगाए।
शिल्पा ने कहा कि उन्होंने भाभीजी घर पर
हैं सीरियल कभी छोडा ही नहीं, बल्कि शो के निर्माता बेनाफन कोहली
ने उन्हें बाहर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया, कोहली मुझसे
एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कराना चाहते थे, जिससे मैं कहीं और काम
न कर सकूं। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने मुझे छुट्टी पर भेज दिया तथा नई अभिनेत्री
फाइनल कर ली। शिल्पा ने सिन्टा द्वारा बैन
लगाए जाने से इनकार करते हुए कहा कि नोटिस में बैन शब्द का प्रयोग नहीं है। बताया
जाता है कि सिन्टा के नोटिस में लिखा है, वह तब तक काम नहीं
कर सकती जब तक शो को नुकसान की भरपाई के तौर पर 10 से 15
करोड रु पए अदा नहीं कर देतीं। भाभीजी के सर्मथन में आगे आई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने धमकाया है कि महाराष्ट्र में शिल्पा शिंदे को काम
करने से कोई नहीं रोक सकता। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिन्टा) जैसे किसी भी संगठन को मानने से
इनकार करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर
ने धमकाया कि अगर किसी मराठी कलाकार को काम करने से रोका गया तो वह मामले से अपने
तरीके से निपटेंगे।