- Back to Home »
- National News »
- कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विकास ही हर समस्या का समाधान है.........मोदी
Posted by : achhiduniya
20 April 2016
श्रीमाता
वैष्णोदेवी तीर्थस्थल बोर्ड की ओर से निर्मित सुपरस्पेशल्टी अस्पताल और खेल परिसर
का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर
पर्यटन खासकर स्वास्थ्य एवं साहसिक पर्यटन में दुनिया को आकर्षित कर सकता है।
उन्होंने कहा कि रियासत में पर्यटन को बढावा देने के लिए रेल सेवा और सडक संपर्क
तथा अन्य ढांचागत सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विकास ही हर समस्या का समाधान है। संतुलित एवं तेज
गति से हरतरफ विकास करके देश की तस्वीर बदली जा सकती है। इसके लिए सडक ,पुल और बिजली जैसी आधुनिक ढांचागत सुविधाएं जरूरी हैं। श्री माता वैष्णो
देवी विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री
ने कहा कि 21वीं सदी ज्ञान की सदी होगी जिसकी भारत अगुवाई
करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास को सभी समस्याओं का एकमात्र हल बताते
हुए आज कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाएं पूरा करने के लिए राज्य
सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने तैयार है। उन्होंने कहा कि देश में 35 साल से कम उम्र के 80 करोड युवा हैं और हर युवा का
सपना इस देश की प्रगति की कहानी बन सकता है। रैली को संबोधित करते हुए
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 'कश्मीर के
दिल के दर्द' की बात की जिसे तुरंत दूर करने की जरूरत है
ताकि राज्य के युवा फले-फूलें और देश की तरक्की में योगदान करें।