- Back to Home »
- Sports »
- शादी के बाद मेरे अंदर काफी सुधार हुआ........रैना
Posted by : achhiduniya
27 April 2016
विस्फोटक
बल्लेबाज रैना ने आईपीएल-9 में नई टीम गुजरात लायंस की
कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। ईपीएल के इतिहास में रैना ही अकेले
बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन
बनाए हैं। रैना ने कहा, मेरी पत्नी ने मुझे शांत रहने और
अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में काफी मदद की है। मुझे लगता है कि शादी के बाद
मेरे अंदर काफी सुधार हुआ है। अब मैं शांत रहने और जिम्मेदारी को समझने वाला बन
गया हूं। रैना ने गत वर्ष अप्रैल में अपने बचपन की दोस्त प्रियंका से शादी की थी। बाएं
हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक एक भी आईपीएल मैच नहीं छोडा, लेकिन
इस सत्र में उन्हें कुछ मैच छोडने पड सकते हैं, क्योंकि
उन्हें अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी के पास होने के लिए हॉलैंड जाना
होगा। रैना ने कहा कि गुजरात लायंस टीम के खिलाडियों के साथ अधिक समय बिताने से उनकी
पत्नी को कोई समस्या नहीं है। रैना ने कहा, खिलाडियों कि साथ
अधिक समय तक रहने के लिए वह खुद ही मुझे प्रेरित करती रहती है, क्योंकि वह भी इस बात को जानती है। पत्नी की समझ मुझे अच्छा करने का अवसर
प्रदान करती है।