- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- 2018 में आ सकती है न दिखाई देने वाली [इनविज़िबल ट्रेन] ट्रेन............
Posted by : achhiduniya
02 May 2016
आज तक आपने फिल्मों मे हीरो को अदर्शय होकर विलेन
को मारते देखा होगा।मिस्टर इंडिया जैसी अनेकों फिल्मे आई लेकिन अब जापान मे जिस विषय
पर कार्य हो रहा निकट भविष्य मे लोगो के लिए किसी अजूबे से कम नही होगा। आक्रिटेक्ट
काजुयो सेजिमा एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसमें दिखाई न देने वाली ट्रेन का
निर्माण करने पर काम चल रहा है। अपने इस सपने को साकार करने के लिए सेजिमा एक आर्किटेक्ट
फर्म सना के साथ काम कर रही हैं। भविष्य की इस ट्रेन का प्रोटोटाइप उत्तरी फ्रांस के
ले लुवरू लेंस नाम के म्यूज़ियम में देखा जा सकता है। वास्तव में सेजिमा जिस ट्रेन
को बनाना चाहती हैं, वह पूरी तरह से इनविज़िबल नहीं होगी,
बल्कि उसे दिखाई न देने वाली ट्रेन इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि चलती ट्रेन को आप तभी देख पाएंगे, जब आप उसे
बहुत ध्यान से देखें। सेजिमा का नाम ऐसी बिल्डिंग के निर्माण से भी जुड़ा है,
जो देखने में किसी प्राकृतिक दृश्य का हिस्सा लगती हैं।
अपनी भविष्य की ट्रेन के बारे में भी वह कहती हैं कि यह ट्रेन भी किसी सुंदर नेचुरल सीन जैसी ही हो, तो बेहतर होगा। सेजिमा यह भी मानती हैं कि उनकी प्रस्तावित ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को घर जैसी सहूलियत देना उनका लक्ष्य है, ताकि वे बार-बार इस ट्रेन का इस्तेमाल करना पसंद करें। अगर उन्हें सफलता मिलती है, जो 2018 में जापान के लोग इनविज़िबल ट्रेन में सफर करते नज़र आ सकते हैं। इस ट्रेन को बनवा रही है सिइएबु नाम की एक कंपनी, जो ट्रेन और रियल एस्टेट के बिज़नेस के लिए मशहूर है। कंपनी के सौ साल पूरे करने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में यह ट्रेन नज़र आ सकती है।
अपनी भविष्य की ट्रेन के बारे में भी वह कहती हैं कि यह ट्रेन भी किसी सुंदर नेचुरल सीन जैसी ही हो, तो बेहतर होगा। सेजिमा यह भी मानती हैं कि उनकी प्रस्तावित ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को घर जैसी सहूलियत देना उनका लक्ष्य है, ताकि वे बार-बार इस ट्रेन का इस्तेमाल करना पसंद करें। अगर उन्हें सफलता मिलती है, जो 2018 में जापान के लोग इनविज़िबल ट्रेन में सफर करते नज़र आ सकते हैं। इस ट्रेन को बनवा रही है सिइएबु नाम की एक कंपनी, जो ट्रेन और रियल एस्टेट के बिज़नेस के लिए मशहूर है। कंपनी के सौ साल पूरे करने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में यह ट्रेन नज़र आ सकती है।