- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- 23 घंटों का हवाई सफर अब मात्र 2 घंटे में पूरा होगा............
Posted by : achhiduniya
20 May 2016
ऑस्ट्रेलिया
में एक ऐसा प्रयोग सफल हुआ है जिसकी मदद से सिडनी से लंदन का करीब 23 घंटों का हवाई सफर अब मात्र 2 घंटे में पूरा होगा। सिडनी
से लंदन की दूरी 17,000 किलोमीटर है। हाइपरसोनिक फ्लाइट आवाज
की गति (मैक 5) से भी 5 गुना ज्यादा
स्पीड में चलती है। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के इस सामूहिक कार्यक्रम का नाम
हाइपरसोनिक इंटरनेशनल फ्लाइट रिसर्च एक्स्पेरिमेंट्स है। यह टीम एक ऐसा इंजन तैयार
कर रही है जो मैक 7 की गति से उड सके। ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस
डिपार्टमेंट ने कहा, ट्रायल रॉकेट मैक 7.5 की स्पीड के साथ 278 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा। अब
अगला टेस्ट वर्ष-2017 में किया जाना है। इसमें एक स्क्रैमजेट
इंजन को शामिल किया जाएगा, जो रॉकेट बूस्टर की मदद से अलग
होकर खुद से उडेगा।
इस कार्यक्र म के तहत पहला टेस्ट वर्ष-2009 में किया गया था। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वर्ष-2018 में इस क्रांतिकारी प्रॉजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली से लंदन जाने
में एक घंटे से भी कम समय लगेगा। अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया की ज्वांइट मिलिट्री टीम 10
ट्रायलों की एक सीरीज चला रही है। ये ट्रायल साउथ ऑस्ट्रेलिया के
वूमेरा और नॉर्वे के अंदोया रॉकेट रेंज में किए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य
वैज्ञानिक एलेक्स जेलिंस्की ने कहा, यह तकनीक सब कुछ बदल कर
रख देगी।उन्होंने कहा, इस तकनीक की मदद से ग्लोबल एयर ट्रैवल
में क्रांति आ जाएगी। साथ ही अंतरिक्ष की
यात्रा का भी एक सस्ता माध्यम मिलेगा। वैज्ञानिक का कहना है कि नई तकनीक की मदद से
इस हवाई दूरी को महज दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसी तरह दिल्ली से लंदन की
दूरी की बात करें, तो यह 6707 किलोमीटर
के करीब है। हाइपरसोनिक तकनीक वाली फ्लाइट दूरी को एक घंटे से कम समय में ही तय कर
लेगी।