- Back to Home »
- Property / Investment »
- सरकार को 27 हजार करोड़ रुपए की बचत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से....
Posted by : achhiduniya
11 May 2016
सरकारी
सब्सिडी को सीधे सही जरूरतमंदों के खाते में पहुंचाने से बड़ा फर्जीवाड़ा रुक गया है।साल
भर में सरकार को 27 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है। ऐसा डायरेक्ट
बेनिफिट ट्रांसफर से हुआ है और सरकार ने इस स्कीम को आधार कार्ड से जोड़ा था। इस बीच
फर्जी ढंग से सब्सिडी हासिल करनेवालों का गोरख धंधा बंद हो गया।सब्सिडी लेनेवालों के
खाते को आधार कार्ड से जोड़ने से ये कमाल हुआ। ऐसा करने से कुल 1 करोड़ 60 लाख से अधिक जाली राशन कार्ड की पहचान हुई और
उन्हें मिलनेवाली 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सब्सिडी बंद
कर दी गई। 2015-16 में पहल योजना से फर्जी ढंग से सब्सिडी हासिल
करने वाले 3 करोड़ 50 लाख लोगों की पहचान
हुई।इनका नाम हटने के बाद 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत
हुई।डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से जुड़ी तमाम योजनाओं की समीक्षा के बाद पीएम मोदी
ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।