- Back to Home »
- International News »
- भारत सरकार की मेहनत हो रही बेकार...माल्या का प्रत्यर्पण नही करेगी ब्रिटेन सरकार
Posted by : achhiduniya
11 May 2016
ब्रिटेन
के उच्चायुक्त द्वारा जारी बयान में जांच एजेंसियों को साफतौर पर बता दिया है कि वो
विजय माल्या का प्रत्यर्पण नहीं कर सकते हैं। उच्चायुक्त ने बताया कि माल्या एनआरआई
हैं और उनके पास ब्रिटेन का रेजीडेंसी परमिट है,जो कि 1992
में जारी किया गया था। ब्रिटेन ने माल्या को भारत वापिस भेजने से साफ
तौर पर इंकार कर दिया। हाईकमिश्नर ने भारत सरकार को बताया गया कि माना कि माल्या का
भारतीय पासपोर्ट रद्द हो गया है, लेकिन वो ब्रिटेन में रह सकते
है क्योंकि उनके पास यूके में रहने का वैध वीजा है।माल्या का नाम ब्रिटेन की वोटर लिस्ट
में भी शामिल है। उनका आवास लंदन के पास ही है।वही ब्रिटेन सरकार 1993 की संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण पर विचार कर सकती है।