- Back to Home »
- Politics »
- भाजपा और शिवसेना की सरकार ने 500 करोड़ का घोटाला किया है......राज ठाकरे
Posted by : achhiduniya
03 May 2016
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज
ठाकरे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, जब-जब पैसों का
काम अटकता है तब-तब शिवसेना आंदोलन करती है। उनका महाराष्ट्र के लोगों के हित से
कुछ लेना देना नहीं है। राज ठाकरे ने इसके लिए शिवसेना को माफी मांगने की भी नसीहत
दी और हुतात्मा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र में 33,000
कूएं खोदने के नाम पर भाजपा और शिवसेना की सरकार ने 500 करोड़ का घोटाला किया है। कहीं भी कूएं नहीं खोदे गए हैं।राज ठाकरे ने कहा
कि इससे बेहतर तो कांग्रेस की सरकार थी। बीजेपी वाले महाराष्ट्र को तोड़ना चाह रहे
हैं इसके लिए उनका बड़ा अभियान भी चल रहा है। राज ठाकरे ने सबूत पेश करते हुए कहा
कि महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नविस ने साल 2013 में
अलग विदर्भ के लिए मतदान किया था। इसका साफ़ मतलब है कि सीएम झूठ बोल रहे हैं। ये
भाजपा का हमेशा का काम है वे झूठ बोलते रहते हैं।