- Back to Home »
- Tours / Travels »
- रेल से 700 करोड़ लोग सफर करते हैं…..हमें सबकी सुविधा और सहूलियत का ख्याल रखना है......प्रभु
Posted by : achhiduniya
23 May 2016
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में सुधार लाने
की प्रक्रिया लगातार जारी है। रातों रात कुछ ठीक नहीं किया जा सकता। हमने रेलवे
में 10-12 साल से रुके प्रोजेक्ट
शुरू कराए हैं। रेलवे में भ्रष्टाचार को
रोकने में बहुत हद तक कामयाबी मिली है।सुरेश प्रभु ने कहा कि हर साल रेल से करीब 700
करोड़ लोग सफर करते हैं, हमें सबकी सुविधा और
सहूलियत का ख्याल रखना है। अभी ज्यादा यात्री होने से रेलवे का इंफ्रास्टक्चर सही
से काम नहीं कर पा रहा है। हम इसे दुरुस्त करने की कोशिश कर रह रहे हैं। सुरेश
प्रभु ने भरोसा दिया है कि 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म
टिकट मिल जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि अभी मांग और आपूर्ति में अंतर होने की वजह
से सभी को कंफर्म टिकट नही मिल पा रहा है। साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि 2023
तक देश में बुलेट ट्रेन आ जाएगी। इसके साथ ही 6 महीने में तेजस, गतिमान, उदय,
हमसफर ट्रेनें दिखेंगी।तेजस और हमसफर जहां महंगी प्रीमीयम ट्रेनें
होंगी वहीं अंत्योदय आम आदमी की ट्रेन होगी। रेल बजट में ऐलान की गई उदय डबल डेकर
ट्रेन होगी। रेल मंत्री ने बताया ई टेंडर के ज़रिए ठेकेदारी को पारदर्शी बनाने की
कोशिश जारी है। हम खाने की क्वालिटी पर बहुत काम कर रहे हैं।