- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- एक हमारी बीवी ही काफी है.....जिंदगी का टाइटेनिक डुबाने के लिए..........
Posted by : achhiduniya
22 May 2016
@ एक नवविवाहित डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ सैर पर निकला। सामने
से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया। यह देखकर डॉक्टर
की पत्नी जल-भुन गई। उसने अपने पति से पूछ ही लिया: इसे आप कैसे जानते हैं? डॉक्टर ने लापरवाही से
जवाब दिया ऐसे ही........पत्नी ने पूछा: आपका पेशा या उसका........?
@ तुनकमिजाज बीवी का मूड अच्छा करने के लिए पति को एक आइडिया सूझा। उसने अपने बर्थ-डे पर पत्नी के गिफ्ट की गई दो शर्ट में से एक चुनी। उसने एक शर्ट पहनी और अपनी वाइफ के सामने जाकर खडा हो गया। पत्नी जोर से बोली :- अच्छा तो वो रेड कलर का शर्ट तुम्हें पसंद नहीं आया, इसलिए नहीं पहना ना.......@ पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले। पति: युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो? पत्नी: ठीक है, नहीं रोकूंगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे। @ पति:- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं, तो मेरा लडाई पर जाने को दिल चाहता है। पत्नी:- तो जाते क्यों नहीं? पति:- क्या करूं, इसके तुरंत बाद उनकी नकली टांग की याद आ जाती है.......
@ मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा:- देखो, मैं भावेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाडियां हैं.. लेकिन, मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं। सुमन:- प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं, लेकिन, तुम भावेश के बारे में कुछ और बताओ न....@ कोई कह दो ये समंदर से जाकर ........ हमें जरूरत नहीं उसकी लहरों की.......एक हमारी बीवी ही काफी है........... जिंदगी का टाइटेनिक डुबाने के लिए..........
@ तुनकमिजाज बीवी का मूड अच्छा करने के लिए पति को एक आइडिया सूझा। उसने अपने बर्थ-डे पर पत्नी के गिफ्ट की गई दो शर्ट में से एक चुनी। उसने एक शर्ट पहनी और अपनी वाइफ के सामने जाकर खडा हो गया। पत्नी जोर से बोली :- अच्छा तो वो रेड कलर का शर्ट तुम्हें पसंद नहीं आया, इसलिए नहीं पहना ना.......@ पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले। पति: युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो? पत्नी: ठीक है, नहीं रोकूंगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे। @ पति:- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं, तो मेरा लडाई पर जाने को दिल चाहता है। पत्नी:- तो जाते क्यों नहीं? पति:- क्या करूं, इसके तुरंत बाद उनकी नकली टांग की याद आ जाती है.......
@ मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा:- देखो, मैं भावेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाडियां हैं.. लेकिन, मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं। सुमन:- प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं, लेकिन, तुम भावेश के बारे में कुछ और बताओ न....@ कोई कह दो ये समंदर से जाकर ........ हमें जरूरत नहीं उसकी लहरों की.......एक हमारी बीवी ही काफी है........... जिंदगी का टाइटेनिक डुबाने के लिए..........