- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हाय....हाय...हाय....तोबा छोड़ो.......हा हा हा हा हा......को पकड़ो
Posted by : achhiduniya
07 May 2016
@ पिंटू:-अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा.....?
चिंटू:-मैं पेड पर चढ जाऊंगा........पिंटू:- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो.......चिंटू:- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा......पिंटू:- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो....? चिंटू:-पहले यह बता कि शेर क्या तेरा रिश्तेदार है, जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है..........
@ टीचर:-तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है........? पप्पू:- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर वह मेरा सगा भाई है।
टीचर:- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ......? पप्पू:- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन और हैं...........
@ नर्सरी क्लास के एक लडके ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया: आई लव यू.......लडकी बोली:-एक थप्पड मारूंगी खींच के......... लडका:- मुक्का तो जैसे खाएगी नहीं तू फिर बडी आई थप्पड मारूंगी..........
![]() |
उम्मीद पर दुनिया कायम है. .... हा....हा...हा.... |
@ मां:- बेटा, तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता...... ? पप्पू:- यो मॉम! इट्स फैशन मॉम..
मां:- वो तो ठीक है, पर लोग तेरी बहन को देखने आते हैं और तुझे पसंद कर जाते हैं..!!!
@ डॉक्टर (घायल मरीज से):- यह सब कैसे हुआ......?
घायल मरीज:- एक लडकी ने मेरी टांग पर गाडी चढा दी।
डॉक्टर:- सडक से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था न....... घायल मरीज:- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था।
@ सुबह होती है शाम होती है........उम्र यूं ही तमाम होती है......करता है मुन्ना गलियों में अवारागर्दी....... दिन में छेडता है लडकियां......... जेल में रात होती है...........