- Back to Home »
- Sports »
- सानिया मिर्ज़ा की आत्मकथा जुलाई में........
Posted by : achhiduniya
05 May 2016
विश्व
की नंबर एक कामयाब महिला
टेनिस युगल खिलाडी
सानिया मिर्ज़ा की आत्मकथा आप इसी साल जुलाई में पढ़ सकेंगे। इसमें
उन्होंने अपने जीवन के तमाम उतार-चढावों तथा अपने जीवन के जाने-अनजाने पहलुओं के
बारे में जानकारी दी है। 29 वर्षीय सानिया ने इस किताब के
बारे में कहा, मैंने अपनी आत्मकथा में महज 16 वर्ष की आयु में विंबलडन ग्रैंड स्लैम में महिला युगल वर्ग का खिताब
जीतने के बाद से लेकर नंबर एक युगल खिलाडी बनने तक की यात्रा के विषय में विस्तार
से बताया है।
उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि यह किताब अगली पीढी के युवा टेनिस खिलाडियों के लिए एक बडी प्रेरणा स्रोत होगी और यदि मेरे इस प्रयास से प्रेरित होकर एक भी युवा खिलाडी ग्रैंड स्लैम में देश के लिए जीत हासिल करता है तो यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी। साल 2012 में ही सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स से संन्यास का एलान कर चुकी हैं और तब से उन्होंने अपने डबल्स खेल पर ज़्यादा ध्यान दिया है। अगस्त 2015 से लेकर मार्च 2016 तक मार्टिना हिंगिस के साथ मिर्ज़ा ने लगातार 41 जीतों का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 'सेंटीना' नाम से मशहूर यह जोड़ी दुनिया की नंबर वन जोड़ी बन गई।“'एस अगेन्स्ट ऑड्स'” शीर्षक नाम से प्रकाशित होने वाली इस किताब को सानिया ने अपने पिता के साथ मिलकर लिखा है।
उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि यह किताब अगली पीढी के युवा टेनिस खिलाडियों के लिए एक बडी प्रेरणा स्रोत होगी और यदि मेरे इस प्रयास से प्रेरित होकर एक भी युवा खिलाडी ग्रैंड स्लैम में देश के लिए जीत हासिल करता है तो यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी। साल 2012 में ही सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स से संन्यास का एलान कर चुकी हैं और तब से उन्होंने अपने डबल्स खेल पर ज़्यादा ध्यान दिया है। अगस्त 2015 से लेकर मार्च 2016 तक मार्टिना हिंगिस के साथ मिर्ज़ा ने लगातार 41 जीतों का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 'सेंटीना' नाम से मशहूर यह जोड़ी दुनिया की नंबर वन जोड़ी बन गई।“'एस अगेन्स्ट ऑड्स'” शीर्षक नाम से प्रकाशित होने वाली इस किताब को सानिया ने अपने पिता के साथ मिलकर लिखा है।