- Back to Home »
- Job / Education »
- जल्द ही मिलेंगे लाखो नौकरीयों के अवसर...भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना के तहत.....
Posted by : achhiduniya
05 May 2016
केंद्र सरकार ने छोटे कस्बों में काल सेंटर
स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों से बोली आमंत्रित करते हुए टेंडर जारी किया है। ये
काल सेंटर भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय समर्थन से स्थापित किए जाने
हैं। सूचना और तकनीकी मंत्रालय द्वारा तैयार की गई आईबीपीएस देश के 27 राज्यों में लागू होंगी। इसके तहत
सिर्फ वो शहर आएंगे जहां पहले से बीपीओ इंडस्ट्री का फैलाव नहीं है। इस स्कीम में
देश के बड़े मेट्रो शहर नहीं आएंगे क्योंकि वहां पहले से ही बीपीओ हैं। इस स्कीम
के जरिए बीपीओ कारोबार शुरू करने के लिए सरकार 50 फीसदी
आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। सरकार का अंदाजा है कि इस योजना के जरिए करीब 1.5
लाख रोजगार के मौके मुहैया कराए जा सकेंगे।
सरकारी टेंडर के अनुसार सॉफ्टेवयर टेक्नोलाजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम (आईबीपीएस) के तहत बीपीओ-आईटीईएस लगाने की इच्छुक कंपनियों से आग्रह प्रस्ताव-रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित करता है। सूचना और तकनीकी मंत्रालय ने इसके लिए 13 मई तक का समय दिया है। इस स्कीम के तहत जो टेंडर जारी किए गए हैं उनके कुछ नियम भी हैं जैसे कंपनी को कम से कम 100 सीटों वाले बीपीओ के लिए आवेदन देना होगा जो पहाड़ी इलाकों में कम से कम 50 सीटों का होना चाहिए।
सरकारी टेंडर के अनुसार सॉफ्टेवयर टेक्नोलाजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम (आईबीपीएस) के तहत बीपीओ-आईटीईएस लगाने की इच्छुक कंपनियों से आग्रह प्रस्ताव-रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित करता है। सूचना और तकनीकी मंत्रालय ने इसके लिए 13 मई तक का समय दिया है। इस स्कीम के तहत जो टेंडर जारी किए गए हैं उनके कुछ नियम भी हैं जैसे कंपनी को कम से कम 100 सीटों वाले बीपीओ के लिए आवेदन देना होगा जो पहाड़ी इलाकों में कम से कम 50 सीटों का होना चाहिए।