- Back to Home »
- International News »
- कितने अमीर मार्क जकरबर्ग और सुरक्षा पर कितना होता है खर्च.........?
Posted by : achhiduniya
01 May 2016
देश दुनिया
को अपने फेसबुक के जरिए जोड़ने और लोगो के दिलो के बीच की दूरिया कम उन्हे बात रखने
का खुला मंच देने वाले फेस बुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग आखिर कितने अमीर है। उनकी
सुरक्षा मे हर साल कितना खर्च होता है। ब्लूमबर्ग के बिलियनेअर इंडेक्स के मुताबिक
जकरबर्ग दुनिया से आठवें सबसे अमीर इंसान हैं और उनकी संपत्ति 47 बिलियन डॉलर है। कंपनी ने फाइलिंग में लिखा है, वह
हमारे फाउंडर, चेयरमन और सीईओ हैं और इस अहम पोजिशन पर होने
की वजह से पैदा होने वाले खतरों से उन्हें बचाने में यह रकम खर्च की गई। रेग्युलरेटरी
फाइलिंग संस्था के मुताबिक 2013 से लेकर 2015 तक फेसबुक ने कंपनी के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की सुरक्षा में 12.5
मिलियन डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपये खर्च कर
चुका है।फेसबुक इंक के मुताबिक उसने बीते साल उनकी सुरक्षा में 4.26 मिलियन डॉलर (28 करोड़ 30 लाख
रुपये) खर्च किए। उनकी सुरक्षा पूर्व सिक्रेट सर्विस एजेंट के जिम्मे है, जो राष्ट्रपति बराक ओबामा की सिक्यॉरिटी में रह चुका है।