- Back to Home »
- National News »
- स्पीड पोस्ट से पोस्ट मैन के जरिए घर पर मिलेगा गंगा जल........
Posted by : achhiduniya
31 May 2016
गंगाजल
कभी खराब नहीं होता है। इसका वैज्ञानिक कारण यह है कि गंगा जल में बैट्रिया फोस
नामक एक बैक्टीरिया पाया गया है, जो पानी के अंदर रासायनिक क्रियाओं से
उत्पन्न होने वाले अवांछनीय पदार्थों को खाता रहता है। इससे जल की शुद्धता बनी
रहती है। गंगा के पानी में गंधक की प्रचुर मात्रा मौजूद रहती है, इसलिए भी यह खराब नहीं होता। इस बात के अलावा लोगो की भावनाओ को ध्यान मे
रखते हुए। भारतीय डाक स्पीड पोस्ट से देश के किसी भी कोने में आप तक गंगाजल
भेजेगा। केंद्र सरकार गंगाजल को आपके घर तक पहुंचाने के लिए एक नई योजना की शुरूआत
करने जा रही है।इस योजना के तहत आपको सिर्फ गंगाजल की ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। इसके
बाद आपके घर तक गंगा जल पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी। इस बात की
घोषणा केंद्रीय संचार एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार
के दो वर्ष के कामकाज पर एक प्रैस कॉन्फ्रैस के दौरान की है। डाक विभाग ने प्रसाद
को भरोसा दिलाया है कि लोगों की इस सांस्कृतिक जरूरत को पूरा करने के लिए वे इस पर
सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि ई-वाणिज्य उत्पादों को लोगों के पास
पहुंचाने के चलते उनके कार्यकाल में डाक विभाग की पार्सल से होने वाली कमाई 80
प्रतिशत बढ़ गई है,उन्होंने कहा कि अगर एक
डाकिया मोबाइल फोन, साड़ियां, गहने और
कपड़े पहुंचा सकता है तो गंगाजल क्यों नहीं। अभी यह तय होना बाकी है कि कितनी
मात्रा में गंगाजल की पैकिंग मिलेगी और इसके लिए कितनी राशी वसूली जाएगी।
