- Back to Home »
- Politics »
- थक चुकी हैं सोनिया गांधी………….. अमरिंदर सिंह
Posted by : achhiduniya
31 May 2016
एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा 'मैं सोनिया जी के साथ 1998 से काम कर रहा हूं। वह एक
अच्छी नेता हैं, लेकिन अब वो 70 साल की
हो चुकी हैं. मेरी उम्र भी 74 साल है। इसके अलावा उन्होंने
आगे कहा कि अब वो वक्त आ गया है, जब हम नई जनरेशन को मौका
दें। सोनिया जी ने बहुत मेहनत से पार्टी को चलाया है। उन्होंने पूरे देश का दौरा भी किया जाहिर है,
अब वो थक चुकी हैं और बदलाव चाहती होंगी। मुझे लगता है कि अगर वो चाहती हैं तो कमान किसी
और को भी सौंपी जा सकती है। अमरिंदर फिलहाल अमृतसर से सांसद हैं।
