- Back to Home »
- Judiciaries »
- विकलांग [निःशक्त] को भी है पूरे अधिकार...... सुप्रीम कोर्ट
Posted by : achhiduniya
12 May 2016
सुप्रीम
कोर्ट ने कहा कि डिसेबल लोगों को भी वही अधिकार हैं जो सामान्य लोगों को हैं, लेकिन ज्यादातर सामान्य लोगों को लगता है कि वे बोझ हैं और कुछ कर नहीं
सकते। जबकि हकीकत यह है कि निःशक्त,विकलांग (डिसएबल्ड) होने
के बावजूद वे अपनी जिंदगी जीते हैं और किसी पर बोझ नहीं बनते। उन्हें भी आम लोगों
की तरह अपना जीवन गौरवपूर्ण तरीके से जीने का पूरा हक है। सुप्रीम कोर्ट ने
अमेरिकी किताब 'NO PITY' का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि 'Non disabled Americans dont understand
disable ones', (वह अमेरिकन जो निःशक्त नहीं है, किसी निःशक्त व्यक्ति की समस्या को नहीं समझ सकता।) लेकिन यह बात पूरी
दुनिया पर लागू होती है। भारत में निःशक्त,विकलांग (डिसएबल्ड)
जन को लेकर कई कानून हैं और कई मानवाधिकार संस्थाएं काम कर रही हैं,लेकिन अब भी इसको लेकर काफी सुधार की जरूरत है।