- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी अहंकार में डूबी हुई है......सी एम नितीश कुमार
Posted by : achhiduniya
12 May 2016
नीतीश कुमार यूपी में अगले साल होनेवाले
चुनाव के लिए जेडीयू के प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाराणसी पहुंचे थे।अपने भाषण
में नीतीश ने शराबबंदी के जरिए बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते नीतीश ने
कहा,हम संघ मुक्त भारत और शराब
मुक्त समाज बनाना चाहते हैं। बिहार चुनाव से पहले बीफ और घर वापसी जैसे मुद्दे
उठाए। जो लोग कभी आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए वो आज देशभक्ति का पाठ पढ़ा
रहे हैं। बीजेपी अहंकार में डूबी हुई है और दूसरों का मजाक उड़ाना उनकी आदत बन गई
है। नीतीश ने कहा,दो साल पहले जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत
दिया था। लेकिन अब वाराणसी के लोगों को भी पता चल चुका है कि उनके साथ क्या हुआ।
बिहार की जनता ने विधानसभा में महागठबंधन को जीताकर बीजेपी को सबक सिखा दिया।