- Back to Home »
- Property / Investment »
- महंगाई डायन की मार 0.5 फीसदी सर्विस टैक्स में बढ़ोत्तरी......
Posted by : achhiduniya
01 June 2016
पूरे
देश मे पेट्रोल और डिजल के दामो मे बड़ोतरी के साथ आम जनता पर आने वाले दिनो मे
महंगाई डायन का साया कुछ इस प्रकार मँडराता रहेगा। 1 जून से सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस
लागू होने जा रहा है। इससे सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़कर 15%
हो जाएगा। सर्विस टैक्स बढ़ने से कई चीजें महंगी हो जाएंगी। सर्विस
टैक्स बढ़ने से जहां मोबाइल , डीटीएच ,बिजली,पानी महंगा हो जाएगा। वहीं रेस्टॉरेंट में खाना, रेल-हवाई टिकट,बैंकिंग,बीमा,फिल्म देखना, पार्लर-स्पा की सेवा आदि सेवाएं भी
महंगी हो जाएंगी। 1 जून से शादी-विवाह के खर्चों में भी
बढ़ोत्तरी होगी, तो साथ साथ बैंक ड्राफ्ट,फंड ट्रांसफर महंगा होने वाला है।इसके अलावा एक जून से 10 लाख से ज्यादा की कार, 1 फीसदी लग्जरी टैक्स लगेगा।
इसी तरह से 20 लाख के मकान पर मौजूदा सर्विस टैक्स के हिसाब से 87 हजार रुपए सर्विस टैक्स होता है जो अब बढ़कर 90 हजार रुपए हो जाएगा यानी 3000 रुपए का इजाफा ऐसे ही 1000 रुपए के मोबाइल बिल पर अब तक आप 145 रुपये सर्विस टैक्स देते थे लेकिन अब ये बढ़कर 150 रुपये हो जाएगा। पिछले 1 साल में सर्विस टैक्स में 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। 2015 के बजट में सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया था। नवंबर 2015 में उसमें 0.50 फीसदी स्वच्छता सेस जोड़ा गया जिससे ये बढ़कर 14.5 फीसदी हो गया। अब आधे फीसदी कृषि कल्याण सेस के साथ सर्विस टैक्स 15 फीसदी पर पहुंच गया है।1 जून से लागू हुए नए नियम के मुताबिक अगर आप अपने पीएफ एकाउंट से 50,000 रुपए की रकम निकालते हैं तो आप पर कोई टीडीएस यानी टैक्स कर नहीं लगेगा।
यह नया नियम बुधवार से लागू हो जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा को मौजूदा के 30,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया है।सरकार जिस तरह से जीएसटी की दिशा में आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी आगे भी जारी रह सकती है यानी लोगों को महंगाई का झटका धीरे धीरे लगता रहेगा।
इसी तरह से 20 लाख के मकान पर मौजूदा सर्विस टैक्स के हिसाब से 87 हजार रुपए सर्विस टैक्स होता है जो अब बढ़कर 90 हजार रुपए हो जाएगा यानी 3000 रुपए का इजाफा ऐसे ही 1000 रुपए के मोबाइल बिल पर अब तक आप 145 रुपये सर्विस टैक्स देते थे लेकिन अब ये बढ़कर 150 रुपये हो जाएगा। पिछले 1 साल में सर्विस टैक्स में 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। 2015 के बजट में सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया था। नवंबर 2015 में उसमें 0.50 फीसदी स्वच्छता सेस जोड़ा गया जिससे ये बढ़कर 14.5 फीसदी हो गया। अब आधे फीसदी कृषि कल्याण सेस के साथ सर्विस टैक्स 15 फीसदी पर पहुंच गया है।1 जून से लागू हुए नए नियम के मुताबिक अगर आप अपने पीएफ एकाउंट से 50,000 रुपए की रकम निकालते हैं तो आप पर कोई टीडीएस यानी टैक्स कर नहीं लगेगा।
यह नया नियम बुधवार से लागू हो जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा को मौजूदा के 30,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया है।सरकार जिस तरह से जीएसटी की दिशा में आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी आगे भी जारी रह सकती है यानी लोगों को महंगाई का झटका धीरे धीरे लगता रहेगा।


