- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- एक बटन क्लिक पर सरकार की 1000 सेवाएं.........
Posted by : achhiduniya
02 June 2016
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम एक साझा मोबाइल एप्प शुरू करने जा
रहे हैं। इस एप्प में हम केंद्र सरकार,राज्य सरकारों और स्थानीय
निकायों की सेवाएं देंगे। एक बटन क्लिक करने पर लोग सरकार की 1000 सेवाएं खंगाल पायेंगे। हम राष्ट्रीय छात्र छात्रवृति, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के साथ दिंसबर में इसे शुरू करेंगे। उमंग
नामक यह एप्प अंग्रेजी के साथ साथ 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
होगा।
सरकार ऐसे मोबाइल एप्प पर काम कर रही है जो केंद्र और राज्य सरकारों की 1000 से अधिक सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा तथा इसे दिसंबर, 2016 में लांच किया जाएगा।
सरकार ऐसे मोबाइल एप्प पर काम कर रही है जो केंद्र और राज्य सरकारों की 1000 से अधिक सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा तथा इसे दिसंबर, 2016 में लांच किया जाएगा।

