- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सफल विवाह जीवन के तंत्र जाने सनी लियोनी के मंत्र .........
Posted by : achhiduniya
02 June 2016
सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है।
डेनियल वेबर के साथ जनवरी 2009
से विवाह बंधन में बंधी अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि खुशहाल और
सफल शादी का मंत्र विश्वास और समझौता है। मैं वाइफ + हैप्पी लाइफ
की कहावत में यकीन रखती हूं। लेकिन सफल शादी का मतलब समझौता, बिना शर्त प्यार, एक-दूसरे के साथ संवाद और विश्वास है।
अच्छी और लंबे समय तक चलने वाली शादी के लिए समझौता बेहद जरूरी है। इस साल फरहान अख्तर-अधुना
भबानी और अरबाज खान-मलायका-अरोड़ा खान समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने रास्ते
अलग करने का फैसला कर लिया। ऐसे समय में जब बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज के रिश्ते बिखर
रहे हैं,सनी ने कहा, समझौता सबसे ज्यादा
जरूरी है क्योंकि आप हर बात पर सहमत होने के लिए बाध्य नहीं हैं।
