- Back to Home »
- National News »
- 10,000 नए एलपीजी वितरक होंगे नियुक्त+महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण...पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
10,000 नए एलपीजी वितरक होंगे नियुक्त+महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण...पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
Posted by : achhiduniya
04 June 2016
देश
में फिलहाल करीब 16,000 डीलर हैं। इसमें 10,000
नए तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) डीलरशिप और जोड़े जाएंगे। देश में फिलहाल 27 करोड पंजीकृत एलपीजी ग्राहक हैं। इसमें से 16.5 करोड़
सक्रिय हैं। इसके अंतर्गत करीब 60 प्रतिशत आबादी आती हैं।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस
साल 10,000 नए एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी। इसका मकसद 2018
तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाना है। प्रधान ने कहा कि हमने 2016
को एलपीजी उपभोक्ता वर्ष घोषित किया था और यह 2018 तक स्वच्छ रसाई गैस देश की पूरी आबादी को उपलब्ध कराने का एक और प्रयास
है। एलपीजी वितरकों को चार श्रेणी में बांटा जाएगा।
शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण तथा दूरदराज के इलाकों के वितरक उम्र, शिक्षा, कोष आवश्यकता तथा गोदामों तथा शोरुम के लिये जमीन के मालिकाना हक से जुडे नियमों में ढील दी गयी है ताकि चयन प्रक्रिया में ज्यादा लोग भाग ले सके। शहरी क्षेत्र के वितरकों का चयन कंप्यूटरीकृत ड्रा के जरिये किया जाएगा। अन्य श्रेणी के लिए यह हाथ से लाटरी निकालकर किया जाएगा। सभी श्रेणी में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए है। तीन प्रतिशत आरक्षण शारीरिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिये दिया गया हैकरीब 2,000 एजेंसियां बनाये जाने की प्रक्रिया में हैं और शेष रसोई गैस वितरक अगले दो चरणों में बनाये जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत तीन साल में हमारी ग्रामीण महिलाओं को 5.0 करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना है।
शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण तथा दूरदराज के इलाकों के वितरक उम्र, शिक्षा, कोष आवश्यकता तथा गोदामों तथा शोरुम के लिये जमीन के मालिकाना हक से जुडे नियमों में ढील दी गयी है ताकि चयन प्रक्रिया में ज्यादा लोग भाग ले सके। शहरी क्षेत्र के वितरकों का चयन कंप्यूटरीकृत ड्रा के जरिये किया जाएगा। अन्य श्रेणी के लिए यह हाथ से लाटरी निकालकर किया जाएगा। सभी श्रेणी में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए है। तीन प्रतिशत आरक्षण शारीरिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिये दिया गया हैकरीब 2,000 एजेंसियां बनाये जाने की प्रक्रिया में हैं और शेष रसोई गैस वितरक अगले दो चरणों में बनाये जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत तीन साल में हमारी ग्रामीण महिलाओं को 5.0 करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना है।

