- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- लोगो डिजाइन तथा ध्येय वाक्य (टैगलाइन) दे और 50,000 रुपए पुरस्कार राशि ले ......
Posted by : achhiduniya
11 June 2016
डाक
विभाग ने अपने प्रस्तावित भुगतान बैंक के लिए 'लोगो डिजाइन' तथा ध्येय वाक्य (टैगलाइन) के लिए
प्रतिस्पर्धा शुरु करते हुए लोगों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। इसके तहत
विजेता के लिए पुरस्कार राशि 50,000 रुपए है। डाक विभाग ने एक बयान में
कहा कि डाक विभाग ने माइ गाव वेबसाइट पर 10 जून को 'लोगो डिजाइन' तथा ध्येय वाक्य के लिए प्रतिस्पर्धा
शुरु की है। यह जल्दी गठित होने जा रहे हैं भारतीय डाक भुगतान बैंक के लिए है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 800
करोड़ रुपए के कोष के साथ भारतीय डाक भुगतान बैंक गठित करने के प्रस्ताव
को मंजूरी दे दी। सितंबर 2017 तक 650 शाखाओं
को परिचालन में लाने की योजना है। वर्ष 2018-19 तक इसका पूरे
देश में विस्तार किया जाएगा। बयान के अनुसार बेहतरीन प्रविष्टि को 50,000 रुपए का ईनाम मिलेगा।
