- Back to Home »
- National News »
- भारतीयों के कालेधन के राज खोलेगा स्विट्जरलैंड …..
Posted by : achhiduniya
11 June 2016
भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने और काले धन को देश मे वापस लाने के
लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा स्विस राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर
अम्मन के बीच हुई बैठक में भी काले धन का मुद्दा उठा था। स्विट्जरलैंड ने चोरी के
आंकडो के आधार पर दूसरे देशो को उनके नागरिको के बैंक खातो के बारे में सूचना देने
संबंधी नियमो को सरल करने की घोषणा की है। इस कदम से भारत को कालेधन के खिलाफ लड़ाई
में मदद मिलेगी। चोरी के आंकडो के आधार पर स्विस अधिकारी अन्य देशों को कर मामलो में
सहयोग करेंगे, बशर्ते ये सूचना सामान्य प्रशासनिक सहयोग चैनल
या सार्वजनिक सूत्रो के जरिए जुटाई गई हो। स्विस संघीय परिषद ने इस प्रस्ताव को
ऐसे समय स्वीकार किया है, जबकि भारत विदेशो में अपने नागरिको
के जमा धन को वापस लाने का प्रयास कर रहा है। स्विट्जरलैंड सरकार ने कहा कि चोरी
के आंकडो के आधार पर व्यवहार को सुगम किया जाएगा। सार्वजनिक सूत्रों से मिले आंकडो
से यह संभव होगा।
