- Back to Home »
- Property / Investment »
- मंदिर के नाम डी-मैट अकाउंट खोलने की योजना......6 मंदिरों को दान कर सकेंगे शेयर….
Posted by : achhiduniya
17 June 2016
प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अपर सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया, 'हम महाकालेश्वर मंदिर, खंडवा के आंकारेश्वर मंदिर, सीहोर के बिजासन देवी मंदिर, सतना- मैहर देवी मंदिर, इंदौर के खजराना गणेश और टीकमगढ जिले के रामराजा मंदिर के नाम डी-मैट अकाउंट खोलने की योजना पर विचार कर रहे हैं। समिति तय करेगी कब भुनाया जाए। मंदिर की प्रशासक समिति तय करेगी कि दान में मिले शेयरों और प्रतिभूतियों को कब भुनाया जाए। सरकार से दिशा-निर्देश मिलने के बाद डी-मैट खाता खोला जाएगा।