- Back to Home »
- National News »
- भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड लगाए 65,000 सौर पंप…..
Posted by : achhiduniya
13 June 2016
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव तरुण कपूर ने
बताया,सरकार ने वर्ष 2020 तक देश भर
में एक लाख सौर पंप लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की देश को स्वच्छ ऊर्जा की राजधानी बनाने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर सौर
ऊर्जा से चलने वाले 65,000 पंप लगवाकर भारत ने विश्व
रिकॉर्ड बनाया है।उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को नाबार्ड की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी के अलावा ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि सरकार की सौर
प्रक्रिया के जरिये 20 हजार मेगावाट अतिरिक्त सौर ऊर्जा
उत्पादन करने की योजना है।
इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद परियोजनाओं के आवंटन के लिए तीन से चार महीने में निविदा आमंत्रित की जाएगी। देश में सौर ऊर्जा उत्पादन की मौजूदा क्षमता 7000 मेगावाट है, जबकि 20 हजार मेगावाट क्षमता वाली इकाइयां निर्माणाधीन हैं। सौर प्रक्रिया के अलावा 10 से 50 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में किया जाएगा।
इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद परियोजनाओं के आवंटन के लिए तीन से चार महीने में निविदा आमंत्रित की जाएगी। देश में सौर ऊर्जा उत्पादन की मौजूदा क्षमता 7000 मेगावाट है, जबकि 20 हजार मेगावाट क्षमता वाली इकाइयां निर्माणाधीन हैं। सौर प्रक्रिया के अलावा 10 से 50 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में किया जाएगा।

