- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- 80 एकड़ जमीन पर 6 हजार पौधे लगाए जाएंगे.......पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
Posted by : achhiduniya
08 June 2016
केंद्रीय पर्यावरण
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा हरियाली और वन्यजीव संरक्षण के लिए देश भर के 200 शहरों में 'शहरी वन' संकल्पना
कार्यान्वित की जाएगी। इसके तहत बंजर वन जमीन ली जाएगी और वहां बड़े पैमाने पर पौधा
रोपण किया जाएगा। पुणे में 80 एकड़ जमीन पर 6 हजार पौधे लगाए जाएंगे। अवैध वन्यजीव व्यापार पर लगाम लगाने के लिए केंद्र
सरकार के प्रतिबद्ध होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ने कहा कि शहर का 'संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान' मानव-वन्यजीव सद्भाव का सर्वोत्तम उदाहरण है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
के भीतर कई गांव हैं। यहां विभिन्न पशुओं की अलग-अलग प्रजातियों के साथ 35 तेंदुए हैं। फिर भी उद्यान में मानव-पशु टकराव की एक भी घटना नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने शिकार करने वालों को गिरफ्तार करने में मदद की खातिर
नवीनतम प्रौद्योगिकी के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। इस अवसर
पर वन विभाग के सचिव विकास खरगे ने कहा कि राज्य में 48 वन्यजीव
अभयारण्य, 6 राष्ट्रीय उद्यान और व्याघ्र प्रकल्प हैं। 6
व्याघ्र प्रकल्पों में से 4 को अत्याधुनिक
करने का विशेष उपक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए 500 वाहनों
की व्यवस्था की गई है। बजट में वन्यजीव संरक्षण के लिए 600 करोड़
रुपएका प्रावधान किया गया है।
