- Back to Home »
- State News »
- केतली चाय से ज्यादा गरम होती है......... गडकरी
Posted by : achhiduniya
20 June 2016
पुणे
के बालगंधर्व रंगमंदिर सभागार में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के समापन समारोह
में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंच पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने मंत्रियों के
अति उत्साही निजी सहायकों (पीए) की कार्यशैली पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि कई बार केतली चाय से ज्यादा गरम होती है।
गडकरी ने इस सिलसिले में वाकया बयान किया कि कैसे उनके अपने पीए ने एक रेलवे
स्टेशन मास्टर को निर्देश दिया कि गडकरी जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, वह निकास मार्ग से लगे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुके। उन्होंने कहा, मैं ट्रेन
से नागपुर सफर कर रहा था। मेरे पीए ने स्टेशन मास्टर को फोन किया और कहा कि ट्रेन
प्लेटफार्म नंबर 1 में प्रवेश करे और रुके, क्योंकि मेरे पांव में चोट लगी थी। मैं आश्चर्य करता रहा क्योंकि यह मेरी
जानकारी के बगैर किया गया था। यह चाय से ज्यादा गरम केतली जैसा मामला है।