- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- अगर घर पर या पार्लर मे करते है थ्रेडिंग तो रखे ध्यान जिससे न हो दाने.........
Posted by : achhiduniya
14 June 2016
अधिकतर लड़किया अपनी आंखो को खूबसूरती देने के लिए थ्रेडिग
करवाती है,लेकिन कुछ गल्तियो के कारण दाने आने शुरू हो जाते है। आइए जानने की
कोशिश करते है की इसे कैसे रोका जाए.....? आप को जब भी पार्लर जाएं और थ्रेडिंग करवाएं,
सही तरीके से आईब्रो को कसकर पकडे वरना बाल खिंच जाते हैं और वहीं
पर दाना बन जाता है। या फिर कट लग जाता है जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो सकता
है। थ्रेडिंग करवाते समय आईब्रो पर बेबी पाउडर को अच्छे से लगा लें।
यह सारा तेल सोख लेगा और दर्द भी कम होगा। साथ ही बाल टूटेंगे नहीं, जिससे दाने निकलने का कोई खतरा नहीं होगा। थ्रेड करवाने के बाद गंदे हाथों से वहां की त्वचा को न छुएं। इससे हाथों के बैक्टीरिया खुले हुए छिद्रों में पहुंच जाते हैं और दाने पैदा देते हैं। चेहरे को मॉइश्चराइज करते समय नेचुरल क्रीम का ही यूज करें। एलोवेरा सबसे अच्छा रहता है जिससे स्किन पर होने वाली जलन दूर हो जाती है और दाने भी नहीं होते हैं। थ्रेडिंग के बाद त्वचा को एलोवेरा जेल या नेचुरल क्रीम से ही मॉइश्चराइज करवाएं।
यह सारा तेल सोख लेगा और दर्द भी कम होगा। साथ ही बाल टूटेंगे नहीं, जिससे दाने निकलने का कोई खतरा नहीं होगा। थ्रेड करवाने के बाद गंदे हाथों से वहां की त्वचा को न छुएं। इससे हाथों के बैक्टीरिया खुले हुए छिद्रों में पहुंच जाते हैं और दाने पैदा देते हैं। चेहरे को मॉइश्चराइज करते समय नेचुरल क्रीम का ही यूज करें। एलोवेरा सबसे अच्छा रहता है जिससे स्किन पर होने वाली जलन दूर हो जाती है और दाने भी नहीं होते हैं। थ्रेडिंग के बाद त्वचा को एलोवेरा जेल या नेचुरल क्रीम से ही मॉइश्चराइज करवाएं।