- Back to Home »
- Tours / Travels »
- बाहर ट्रिप पर जा रहे हैं.? तो बरते कुछ सावधानी..
Posted by : achhiduniya
24 June 2016
अक्सर
हम अचानक बाहर जाने का प्रोग्राम बनाते है,जिससे कई बातो
को नजर करते है और अनजानी मुश्किलों को निमंत्रण दे बैठते है। अगर आप कहीं घूमने
जा रहे हैं, तो अनजान जगह पर अनजान लोगों से जरा संभल कर रहें।
ट्रिप पर कई लोग ऐसे मिलते हैं, जो मीठी-मीठी बातें करके
आपको ठग भी सकते हैं। टैक्सी ड्राइवर, होटल रूम सिक्योरिटी,
टूर गाइड जैसे लोग कई बार धोखेबाज भी मिलते हैं और लोग इनके शिकार
भी बनते हैं। ऐसे में जिस होटल में भी ठहरें उसके बारे में पहले से नेट पर सर्च कर
लें। अक्सर रेलवे स्टेशन या एयर पोर्ट से निकलते समय ढेरों टैक्सी या ऑटो ड्राइवर
मिलते हैं, जो सबसे नजदीकी और अच्छे होटल तक पहुंचाने की बात
करते हैं। दरअसल इनमें से कई ड्राइवर ऐसे होते हैं, जिन्हें
होटल कमिशन देता है।
होटल किसी न किसी रूप में वह पैसा आपसे वसूल लेता है। ऐसे होटल व ड्राइवरों से बच कर रहें। जहां भी जाने वाले हैं, ठहरने के लिए पहले से होटल बुक करें। न तो सस्ता और न ही बहुत महंगे होटल का चुनाव करें। कई बार होटल रूम सिक्योरिटी भी लोगों को अपनी चाल में फंसा लेते हैं। जब आप कहीं घूमने के लिए निकलते हैं, तो रूम सिक्योरिटी के नाम पर रूम की चेकिंग करने वाले रूम में हिंडेन कैमरा लगा देते हैं और अगर कोई नवविवाहित इन कैमरों के सामने बातें करता है या एकांत समझ कर खुल कर हनीमून मनाते हैं तो यह सब लाड-प्यार हिंडेन कैमरे में फिल्मबद्ध हो जाता है और पोर्न इंडस्ट्री में इन फिल्मों को मोटे दामों पर बेच दिया जाता है।
जब आप होटल में उपस्थित न हों तो सिक्योरिटी चेकिंग के लिए इजाजत न दें क्योंकि पीछे से आपका कीमती सामान चोरी हो सकता है। इनसे बचकर रहें और रूम में अचानक आप से कोई पता पूछे तो ऐसे लोगों से भी सतर्क रहें। पास के किसी पोलिस स्टेशन का या 100 नंबर कोई भी इमर्जन्सी या किसी मित्र का नंबर जरूर अपने पास रखे जिससे अनजाने शहर किसी मुसीबत के समय मदद के लिए बुलाया या कोई मदद ली जा सके।
होटल किसी न किसी रूप में वह पैसा आपसे वसूल लेता है। ऐसे होटल व ड्राइवरों से बच कर रहें। जहां भी जाने वाले हैं, ठहरने के लिए पहले से होटल बुक करें। न तो सस्ता और न ही बहुत महंगे होटल का चुनाव करें। कई बार होटल रूम सिक्योरिटी भी लोगों को अपनी चाल में फंसा लेते हैं। जब आप कहीं घूमने के लिए निकलते हैं, तो रूम सिक्योरिटी के नाम पर रूम की चेकिंग करने वाले रूम में हिंडेन कैमरा लगा देते हैं और अगर कोई नवविवाहित इन कैमरों के सामने बातें करता है या एकांत समझ कर खुल कर हनीमून मनाते हैं तो यह सब लाड-प्यार हिंडेन कैमरे में फिल्मबद्ध हो जाता है और पोर्न इंडस्ट्री में इन फिल्मों को मोटे दामों पर बेच दिया जाता है।
जब आप होटल में उपस्थित न हों तो सिक्योरिटी चेकिंग के लिए इजाजत न दें क्योंकि पीछे से आपका कीमती सामान चोरी हो सकता है। इनसे बचकर रहें और रूम में अचानक आप से कोई पता पूछे तो ऐसे लोगों से भी सतर्क रहें। पास के किसी पोलिस स्टेशन का या 100 नंबर कोई भी इमर्जन्सी या किसी मित्र का नंबर जरूर अपने पास रखे जिससे अनजाने शहर किसी मुसीबत के समय मदद के लिए बुलाया या कोई मदद ली जा सके।