- Back to Home »
- State News »
- नागपुर ताजबाग का होगा सौंदर्यीकरण सोलर पॉवर से जगमगाएगा पूरा परिसर.......
Posted by : achhiduniya
25 June 2016
नागपुर
ताजबाग की कुल 83 एकड़ जमीन में से 30 एकड़ जमीन का उपयोग हो रहा है। विकास कार्य के लिए अतिक्रमण हटाकर काम किए
जा रहे हैं। इस संपूर्ण परिसर का विकास करने के बाद ताजबाग के संपूर्ण बिजली उपकरण
सोलर पॉवर से चलाने ,सोलर पॉवर से ही यहां स्वतंत्र पेयजल
योजना साकार करने, मनपा की जलापूर्ति के अलावा ताजबाग की
स्वतंत्र जलस्रोत योजना बनाने के निर्देश आज पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने
नागपुर सुधार प्रन्यास के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर बिजली
बिल की बचत होगी।
साथ ही यहां पानी के लिए बड़ा बोरवेल बनाकर इसके लिए भी सोलर पंप का उपयोग करने के निर्देश उन्होंने दिए। इससे बिजली बिल और पानी बिल पर होने वाले खर्च में भारी बचत होगी। उन्होंने कहा कि ताजबाग में सोलर स्ट्रीट लाइट्स का उपयोग करने के लिए सलाहकार नियुक्त कर मसौदा तैयार किया जाएगा। कार्यो की समीक्षा के लिए शुक्रवार को रविभवन में हुई बैठक मे विधायक सुधाकर कोहले, नासुप्र सभापति डॉ. दीपक म्हैसकर, मनपा आयुक्त हर्डीकर उपस्थित थे।
साथ ही यहां पानी के लिए बड़ा बोरवेल बनाकर इसके लिए भी सोलर पंप का उपयोग करने के निर्देश उन्होंने दिए। इससे बिजली बिल और पानी बिल पर होने वाले खर्च में भारी बचत होगी। उन्होंने कहा कि ताजबाग में सोलर स्ट्रीट लाइट्स का उपयोग करने के लिए सलाहकार नियुक्त कर मसौदा तैयार किया जाएगा। कार्यो की समीक्षा के लिए शुक्रवार को रविभवन में हुई बैठक मे विधायक सुधाकर कोहले, नासुप्र सभापति डॉ. दीपक म्हैसकर, मनपा आयुक्त हर्डीकर उपस्थित थे।