- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- चिंटू :- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। मींटु :- वो क्यों..... ?
Posted by : achhiduniya
25 June 2016
@ टीचर (चिंटू से):-भारत में कितने महापुरुष
पैदा हुए हैं..?
चिंटू:- टीचर, भारत में महापुरुष तो क्या, पुरुष भी पैदा नहीं हुए। सब बच्चे ही पैदा हुए हैं........
@ बंता जी! डेटॉल सोप है, बंता:- हां, संता:- अच्छा वाला है.......बंता:-हां…संता:-अच्छी क्वॉलिटी का है,
बंता हां भाई है………. संता:-ठीक है, हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो.......
@पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते हैं। संता:- कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं.....?
पुलिस:- हम पुलिस वाले हैं, दरवाजा खोलो। संता:- क्यूं खोलूं..... ?पुलिस:- कुछ बात करनी है।
संता:- तुम लोग कितने हो.......? पुलिस:- हम 3 हैं। संता:-तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है..... @ डॉक्टर:- आपका वजन कितना है......? संता:- चश्मे के साथ 75 किलो......डॉक्टर:- और चश्मे के बिना....?संता:- वो मुझे दिखता ही नहीं...... @चिंटू :- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है.....? मींटु :- एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है....... चिंटू :- वो क्यों...... ? मींटु :- दुकान रात को हथौड़े से खोली थी......
@ चिंटू :- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। मींटु :- वो क्यों..... ?
चिंटू :- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है। हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें। @ एक वकील ने खुद के बारे में कहा.....हमारी शख्सियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे मियां हम गुजरते है कब्रिस्तान से तो मुर्दे भी पूछ लेते हैं...कि अब तो बता दो कि केस खत्म हुआ या नहीं....
चिंटू:- टीचर, भारत में महापुरुष तो क्या, पुरुष भी पैदा नहीं हुए। सब बच्चे ही पैदा हुए हैं........
@ बंता जी! डेटॉल सोप है, बंता:- हां, संता:- अच्छा वाला है.......बंता:-हां…संता:-अच्छी क्वॉलिटी का है,
बंता हां भाई है………. संता:-ठीक है, हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो.......

@पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते हैं। संता:- कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं.....?
पुलिस:- हम पुलिस वाले हैं, दरवाजा खोलो। संता:- क्यूं खोलूं..... ?पुलिस:- कुछ बात करनी है।
संता:- तुम लोग कितने हो.......? पुलिस:- हम 3 हैं। संता:-तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है..... @ डॉक्टर:- आपका वजन कितना है......? संता:- चश्मे के साथ 75 किलो......डॉक्टर:- और चश्मे के बिना....?संता:- वो मुझे दिखता ही नहीं...... @चिंटू :- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है.....? मींटु :- एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है....... चिंटू :- वो क्यों...... ? मींटु :- दुकान रात को हथौड़े से खोली थी......
@ चिंटू :- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। मींटु :- वो क्यों..... ?
चिंटू :- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है। हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें। @ एक वकील ने खुद के बारे में कहा.....हमारी शख्सियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे मियां हम गुजरते है कब्रिस्तान से तो मुर्दे भी पूछ लेते हैं...कि अब तो बता दो कि केस खत्म हुआ या नहीं....