- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- स्किन बनाएं बेदाग और निखरी चावल पानी से..........
Posted by : achhiduniya
25 June 2016
महिलाए हो या पुरुष अक्सर अपनी त्वचा को लेकर खासे परेशान दिखाई देते
है। आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने मे मदद करते है वो भी बिना खर्चे के। चावल
के पानी को लें और कॉटन बॉल्स की मदद से इसे पूरे फेस और गर्दन पर सकरुलर मोशन में
लगाएं। इसके बाद अपने चेहरे को इसी चावल के पानी से धो लें। चावल का पानी आपके बढे
हुए पोर्स को कम कर चेहरे पर कसाव लाने का काम करेगा। चावल के पानी में कई ऐसे
विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए
फायदेमंद होते हैं। इसमें पाए जानेवाले फॉलिक एसिड और एलनटॉइन में
एंटी-इंफ्लेमेंटरी इफेक्ट मौजूद होता है, जो स्किन के लिए
फायदेमंद होते हैं। इसकी मदद से पा सकती हैं मुलायम स्किन इतना ही नहीं, ये पिंपल्स से होने वाले घावों को भरता है। ये एक एस्ट्रिजेंट की तरह काम
करता है।चावलों को अच्छी तरह मसल लें और इसमें 2-3 चम्मच
ऑलिव ऑयल या नारियल तेल, 2 चम्मच नींबू का रस या असेंशियल
ऑइल्स की कुछ बूंदें मिलाकर बॉडी पर लगाएं। इसे स्क्रब की तरह यूज करें और निखरी त्वचा
के साथ खिला-खिला चेहरा पाए।