- Back to Home »
- International News »
- दुनिया भारत से सीखें धार्मिक सौहार्द……दलाई लामा
Posted by : achhiduniya
14 June 2016
दुनिया को भारत से प्रेरणा लेने की नसीहत देते
हुए तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ओरलांडो गोलीबारी के पीड़ितों के लिए प्रार्थना
की और कहा कि भारत ने 2,000 से अधिक सालों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखा है।अमेरिकी कांग्रेस द्वारा
स्थापित थिंक टैंक ‘यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस’ में दलाई लामा ने कहा, ओरलांडो में बहुत गंभीर त्रासदी
हुई।आइए.. थोड़ी देर मौन रहकर प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम का सही मायने
में पालन करने वाला व्यक्ति कभी भी कत्लेआम नहीं करेगा। दलाई लामा ने दुनिया से कहा
कि वह भारत से सीख ले, जो दुनिया के कई प्रमुख धर्मों की स्थली
है और जहां लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं।