- Back to Home »
- National News »
- देश में गरीबी का महत्वपूर्ण कारण बीमारियां ……..उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
Posted by : achhiduniya
23 June 2016
अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि गरीबी अस्वस्थता को जन्म देती है, क्योंकि गरीबी के कारण लोग ऐसे वातावरण में जीने को विवश होते हैं,
जहां समुचित आवास, स्वच्छ पेयजल अथवा साफ-सफाई
का अभाव होता है। उन्होंने कहा कि योग को जीवन में अपना कर बीमारियों से मुक्त हुआ
जा सकता है।उन्होंने कहा,योग तंदुरुस्ती का स्तर और समग्र
स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनाने में सहायक होता है। योगाभ्यास करने वाले अधिकांश
व्यक्ति इसकी उपयोगिता प्रमाणित करते हैं। योगगुरु स्वामी रामदेव ने योग को बढावा देने के
लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह योग अनुसंधान पर प्रतिवर्ष कम से कम 10
हजार करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान करें। उन्होंने पंतजलि योगपीठ
द्वारा प्रत्येक वर्ष कम से कम एक लाख लोगों को योग-प्रशिक्षित बनाने की घोषणा भी
की।