- Back to Home »
- International News »
- अति गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारना हैं तो उन्हें कुछ मुर्गे-मुर्गियां पालन के लिए दी जाएं, न कि इंटरनेट या कम्प्यूटर....बिल गेट्स
अति गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारना हैं तो उन्हें कुछ मुर्गे-मुर्गियां पालन के लिए दी जाएं, न कि इंटरनेट या कम्प्यूटर....बिल गेट्स
Posted by : achhiduniya
11 June 2016
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक गेट्स ने अपनी वेबसाइट गेट्सनोट्स डॉट कॉम
पर कहा है, मेरे लिए यह स्पष्ट है कि अगर कोई व्यक्ति अति
निर्धनता में जी रहा है तो उसके लिए सबसे अच्छा यही होगा कि उसके पास कुछ
मुर्गे-मुर्गियां हों। अरबपति उद्यमी बिल गेट्स का कहना है कि दुनिया में अति
गरीबी का जवाब कम्प्यूटर नहीं, बल्कि मुर्गे हैं। यानी उनके
अनुसार अगर आप दुनिया के अति गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारना हैं तो सबसे
बढिया चीज है कि उन्हें कुछ मुर्गे-मुर्गियां पालन के लिए दी जाएं, न कि इंटरनेट या कम्प्यूटर। दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति गेट्स ने कहा, उनके बिल
एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने हाल ही में वैश्विक विकास समूह हेइफर इंटरनेशनल से
गठजोड़ किया है, जिसके तहत उपसहारा अफ्रीकी क्षेत्र में उन
परिवारों को 1,00,000 चूजे बांटे जाएंगे जो कि दो डॉलर
प्रतिदिन से भी कम पर जीवन यापन कर रहे हैं।
