- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अपने सुंदर पैर बदरंग होने से बचाए जाने कैसे.........?
Posted by : achhiduniya
12 June 2016
बारिश अभी पूरी तरह से शुरू नही हुई इससे गर्मी के मौसम में टैनिंग की समस्या आम है। शरीर का जो हिस्सा खुला रहता है, वहां धूप की वजह से स्किन का रंग बदल जाता है। टैन हुई स्किन अलग ही नजर आती है। पैर भी इससे अछूते नहीं जानते हैं पैरों को टैनिंग से बचाने के कुछ खास टिप्स- # आलू को छीलकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसे पैरों पर लगाएं। करीब बीस मिनट बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। # आधी कटोरी दही में एक चम्मच नींबू का रस तथा एक चम्मच संतरे का रस मिलाएं और लेप तैयार कर लें। इस लेप को टैन हुई त्वचा पर लगाएं और गुनगुने पानी से धोएं। # टमाटर को आधा काट कर उसके रस को निकाल लें। फिर इसे पैरों में रगड़े करीब 15 मिनट के बाद पैरों को गुलाब जल से साफ कर पानी से धोएं।# पपीते में भी प्राकृतिक ब्लीचिंग के गुण है। पपीता काटें और इसे मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इसे पैरों पर लगाएं और कुछ समय बार पैरों को पानी से साफ करें। इस प्रकार आप अपने पैरो की देखभाल कर सकते है।
