- Back to Home »
- Job / Education »
- केजरीवाल ने प्रतियोगी परीक्षा के बल पर नहीं, बल्कि चालबाजी से आईआईटी में दाखिला लिया था....स्वामी
Posted by : achhiduniya
26 June 2016
प्रधान मंत्री की डिग्री पर सवाल उठाने और गलत
बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए भाजपा नेता
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक आरटीआई जवाब के हवाले से यह दावा करते हुए कहा कि आप नेता
के पास आईआईटी में प्रवेश के लिए रैंक या अंकपत्र नहीं था। केजरीवाल अपने पिता के
संबंधों के कारण आईआईटी खड़गपुर पहुंचे क्योंकि 1952 से 2005 के
बीच उसके प्रबंधन बोर्ड द्वारा रिक्तियों को अवैध तरीके से भरा गया। केजरीवाल के
पिता जिंदल की फैक्टरी में कर्मचारी थे। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा,ऐसे में एक व्यक्ति जो गरीबों को विशेषाधिकार नहीं मिलने की बात करता है,
खुद इन्हीं विशेषाधिकारों की देन है और उसने सार्वजनिक रूप से यह
कभी नहीं कहा। यह उनकी गलती नहीं है। उनके पिता ने ऐसा किया। वह हिम्मत दिखाएं और
स्वीकार करें कि उन्होंने किसी प्रतियोगी परीक्षा के बल पर नहीं, बल्कि चालबाजी से आईआईटी में दाखिला लिया था। उनसे स्पष्ट करने को कहते
हुए, स्वामी ने सवाल किया, क्या वह
मेरिट से आईआईटी में गए या फिर वहां हो रही इस चालबाजी के कारण वहां पहुंचे। उन्होंने
आरोप लगाया कि आरटीआई का जवाब स्पष्ट संकेत है कि केजरीवाल किसी अन्य तरीके से
आईआईटी में दाखिल हुए थे।