- Back to Home »
- State News »
- नशे के खिलाफ पंजाब सरकार...छात्रो का होगा डोप टेस्ट
Posted by : achhiduniya
26 June 2016
पंजाब मे
नशे का कारोबार इस कदर बड़ता जा रहा है।जिससे भावी पीड़ी को भारी नुकसान हो रहा है। टीनएजर
की ओर से कई तरह के नशे किए जा रहे हैं। जिसके चलते अब नशे के खिलाफ पंजाब
सरकार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में स्टेट लेवल पर एडमिशन के पहले डोप टेस्ट
करवाने की मुहिम शुरू करने जा रही है। इसके लिए सेहत विभाग की मदद भी ली जाएगी।इस
प्रस्ताव का मकसद नशा करने वालों की पहचान करके सेहत विभाग के जरिए उनका इलाज
करवाना है। पटियाला के महिंद्रा कॉलेज में एडमिशन के लिए पहुंचे छात्रों को मुहिम
के तहत पहले डोप टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।