- Back to Home »
- International News »
- भारत से युद्ध हुआ तो पाक नहीं जीत पाएगा कश्मीर…… पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार
Posted by : achhiduniya
28 June 2016
पाकिस्तान
की विदेश नीति में सेना के प्रभाव पर पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना
रब्बानी खार ने कहा, राजनयिकों का काम विभिन्न मसलों पर
सेना के दृष्टिकोण को उस समय आगे बढाना होता है, जब सेना भी
इनमें संबद्ध पक्ष होती है। कुछ लोगों का
मानना है कि यह मामला तब ही सुलझ सकता है, जब भारत में भाजपा
सरकार में रहे और पाकिस्तान में सैन्य सरकार हो। उन्होंने पाकिस्तानी समाचार चैनल 'जियो न्यूज' को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरा मानना है कि पाकिस्तान युद्ध के जरिये कश्मीर को नहीं पा सकता है।
यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो फिर बातचीत का विकल्प ही शेष बचता है। गठबंधन की
विवशता के बावजूद पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार ने वीजा नियमों को
शिथिल बनाकर और व्यापारिक संबंधों को सामान्य कर भारत के साथ संबंध सुधारने की
पुरजोर कोशिश की। दोनों देशों के मुद्दे प्रतिकूल वातावरण में हल नहीं किये जा
सकते। वर्ष 2011 से 2013 तक पाकिस्तान
का विदेश मंत्री पद संभालने वाली खार ने कहा, यदि हमने
कश्मीर जैसे नाजुक मसले पर बातचीत लगातार जारी रखी तो समाधान तक पहुंच सकते हैं।