- Back to Home »
- Politics »
- कॉंग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की राह मे अजित जोगी............
Posted by : achhiduniya
07 June 2016
कभी कांग्रेस
की हा मे हा मिलाने वाले छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज अपने गृह क्षेत्र
मरवाही में कांग्रेस को छोड़कर नई पार्टी के गठन का ऐलान करते हुए कहा, अब वह आजाद हो गए हैं। जोगी ने प्रदेश भर से भारी संख्या में पहुंचे सर्मथकों,
विधायक तथा पूर्व विधायकों एवं आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा,
मैंने नई पार्टी बनाने का निर्णय ले लिया है, और
अब मैं आजाद हो गया हूं। सभा में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखे हमले किए,
लेकिन गांधी परिवार के बारे में कोई सीधी टिप्पणी नहीं की। नई पार्टी
का नाम, झंडा और चुनाव चिन्ह की इस कार्यक्रम में घोषणा नहीं
की गई, लेकिन इसका नाम तय करने के लिए लोगों को एक पर्ची जरूर
बांटी गई, जिसमें लोगों से अपनी राय देने का अनुरोध किया गया।
जोगी ने कहा कि जिस पार्टी नाम, झंडा और चुनाव चिन्ह पर ज्यादा
लोग सहमति जताएंगे, उसे स्वीकार किया जाएगा। अपनी चिर-परिचित
शैली में छत्तीसगढी में जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनकी सरकार पर जमकर हमला
बोला। जोगी के इस कार्यक्रम में कांग्रेस से पहले ही निष्कासित उनके विधायक पुत्र अमित
जोगी के अलावा उनकी पत्नी विधायक डॉ. रेणु जोगी, विधायक आर.के.
राय एवं सियाराम कौशिक ने जहां हिस्सा लिया, वहीं पूर्व मंत्री
विधान मिश्रा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह,
पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे, पूर्व विधायक चंद्रभान
बारमते, गुलाब सिंह तथा हृदयराम राठिया भी शामिल हुए।
