- Back to Home »
- Property / Investment »
- एटीएम से भी भरा जा सकेगा ई-इनकम टैक्स रिटर्न…………
Posted by : achhiduniya
06 June 2016
इनकम
टैक्स रिटर्न भरने की ऑनलाइन प्रणाली को अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयकर
विभाग ने नईयोजना शुरू की है। इंटरनेट सुविधा जिनके पास उपलब्ध नहीं है, उनके लिए आयकर रिटर्न के लिए एटीएम आधारित वैधता प्रणाली शुरू की गई है।
इससे बड़े पैमाने पर ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया और आसान होगी। आयकर
विभाग के उच्चाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई सुविधा आयकर विभाग के
ई-फाइलिंग पोर्टल 'incometaxindiaefiling.gov.in' पर उपलब्ध
है। नई सुविधा का उद्देश्य यह है कि देश में ई-आयकर रिटर्न की संख्या बढाने,
करदाताओं को आयकर विवरणपत्र के साथ दस्तावेज जोड़कर बेंगलुरु के
केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) के पास भेजने की तकलीफ नहीं उठानी पडे। आयकर
विभाग ने आयकर विवरणपत्र के नए फॉर्म्स हाल ही में अधिसूचित किए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से प्रस्तुत किए जाने वाले आयकर विवरणपत्रों की वैधता निश्चित हो, इसके लिए पहले करदाता को (ई-आयकर रिटर्न के अलवा) अपने हस्ताक्षर सहित विवरण पत्र की मूलप्रति डाक द्वारा बेंगलुरु के सीपीसी के पास भेजनी पड़ती थी। करदाता को इस पुरानी तकलीफ से छुटकारा दिलाने के लिए आयकर विभाग नई प्रक्रिया में विभिन्न उपायों का अमल शुरू किया है। एटीएम आधारित प्रणाली उसी का एक हिस्सा है। बैंक के एटीएम कार्ड की पूर्व वैधता के अनुसार करदाता को इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (ईवीसी) मिलेगा। गत वर्ष आयकर विभाग ने जो प्रयोग आधार कार्ड क्रमांक के माध्यम से शुरू किया था, उसी तर्ज पर करदाता की पहचान के लिए यह वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) काम करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से प्रस्तुत किए जाने वाले आयकर विवरणपत्रों की वैधता निश्चित हो, इसके लिए पहले करदाता को (ई-आयकर रिटर्न के अलवा) अपने हस्ताक्षर सहित विवरण पत्र की मूलप्रति डाक द्वारा बेंगलुरु के सीपीसी के पास भेजनी पड़ती थी। करदाता को इस पुरानी तकलीफ से छुटकारा दिलाने के लिए आयकर विभाग नई प्रक्रिया में विभिन्न उपायों का अमल शुरू किया है। एटीएम आधारित प्रणाली उसी का एक हिस्सा है। बैंक के एटीएम कार्ड की पूर्व वैधता के अनुसार करदाता को इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (ईवीसी) मिलेगा। गत वर्ष आयकर विभाग ने जो प्रयोग आधार कार्ड क्रमांक के माध्यम से शुरू किया था, उसी तर्ज पर करदाता की पहचान के लिए यह वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) काम करेगा।
