- Back to Home »
- Property / Investment »
- बीएसएनएल के कर्मचारियों की पेंशन मे 9% की बड़ोतरी …..
Posted by : achhiduniya
07 July 2016
लगातार
नुकसान में चल रही बीएसएनएल को उनके कार्यकाल के पहले साल में 672 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ है। इस साल सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार
कंपनी को 2,000 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ होने की उम्मीद है।
सरकार ने 2007 से 2013 के दौरान
सेवानवृत्त होने वाले 1.88 लाख भारत संचार निगम लि.(बीएसएनएल)
कर्मचारियो की पेंशन में 9 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस संशोधन का पेंशनभोगियो पर आवर्ती
सालाना खर्च 129.63 करोड़ और पारिवारिक पेंशनभोगियो पर यह 24.93 करोड़ रुपए और 2013-14 के लिए बकाया पेंशनभोगियो के
मामले में 239.92 करोड़ रुपए तथा पारिवारिक पेंशनभोगियो के
लिए 44.62 करोड़ रुपए आएगा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने बीएसएनएल के पेंशनभोगियो के संदर्भ
में एक बड़ा फैसला किया है। जब बीएसएनएल का गठन नई इकाई के रूप में किया गया था उस
समय वेतन कंपनी ने दिया था, लेकिन पेंशन का बोझ सरकार को
उठाना था। इस फैसले से 2007 से 2013 के
दौरान सेवानवृत्त हुए कंपनी के 1,88,500 कर्मचारियो को लाभ
होगा।