- Back to Home »
- National News »
- पहचान पत्र के रूप मे आधारित “आधार कार्ड”मे बड़ा बदलाव...
Posted by : achhiduniya
02 July 2016
देश के हर नागरिक की पहचान पत्र के रूप मे आधारित
आधार कार्ड में बदलाव करते हुए आम आदमी'
की जगह मेरा आधार, मेरी पहचान को शामिल किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 जून को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी उपाध्याय को पत्र लिखा था जिसमें
उन्हें इस विषय की जानकारी दी गई है।अश्विनी कुमार ने ही पीएमओ को आधार की टैगलाइन
(आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन) में बदलाव करने के लिए मांग की थी।उन्होंने इसके पीछे
तर्क दिया था कि आधार हरेक भारतीय का अधिकार है और इसका वर्ग, जाति, धर्म, आय स्तर आदि से
कोई नाता नहीं होना चाहिए। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 19 सितम्बर
2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अर्जी देकर टैगलाइन 'आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन' में सुधार की मांग की थी,
क्योंकि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है चाहे वह गरीबी
रेखा से नीचे का हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो,
निम्न या उच्च आय वर्ग का हो। हालांकि बयूनिक आइडेंटिफिशन अथॉरिटी
ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की है लेकिन
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि करीब 6 महीने पहले
ही आधार की टैगलाइन को बदल दिया गया था। कुछ सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि
आम आदमी पार्टी के दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद से ही इस बात की मांग की जा
रही थी जिसे अब अमली जामा पहना दिया गया है।