- Back to Home »
- State News »
- केरल में बर्गर, पिज्जा, पास्ता जंक फूड पर 'मोटापा' टैक्स.....
Posted by : achhiduniya
09 July 2016
तिरुवनंतपुरम:-
मई में विधानसभा चुनाव जीतने वाली पिनाराई विजयन सरकार का पहला बजट है।जिसमे राज्य की माकपानीत एलडीएफ सरकार ने वर्ष 2016-17
के बजट में अनेक नए करों के प्रस्ताव पेश करते हुए ब्रांडेड
रेस्टॉरेंट में परोसे जाने वाले जंक फूड पर 14.5 प्रतिशत का 'फैट (मोटापा)' टैक्स लगाने की घोषणा की है। इसके
अलावा कुछ विशेष किस्म की डिब्बाबंद खाद्य सामग्री पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त कर
लगाया जाएगा। जंक फूड की मार बर्गर, पिज्जा, पास्ता प्रेमियों को लगने की आशंका है। कारोबार बढाने की तैयारी कर रहे
मैकडोनाल्ड, पिज्जा हट जैसी कंपनियों के लिए यह बुरी खबर है।
राज्य सरकार को इस नए कर से सालाना 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त
आय की उम्मीद है। दुनिया में डेनमार्क और हंगरी में जंक फूड पर ऐसे कर का प्रावधान
है. वित्त मंत्री टी.एम. थॉमस ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का इरादा राजस्व
में 25 प्रतिशत की बढोत्तरी है। बजट में सभी कल्याणकारी
पेंशन योजनाओं के फंड को बढाकर एक हजार करोड़ रु. कर दिया गया है।