- Back to Home »
- Job / Education »
- विद्यार्थियों को फीस के लिए ब्याजमुक्त कर्ज देने की सुविधा शुरू...... प्रकाश जावड़ेकर
Posted by : achhiduniya
16 July 2016
मानव
संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली आईआईटी का दौरा कर इस प्रतिष्ठित
संस्था के विविध विभागों के डीन, विभाग प्रमुख, प्राध्यापक
व विद्यार्थियों से मुक्त संवाद किया। उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। जावड़ेकर ने कहा, सही अर्थ में
किसी भी सुधार का केंद्रबिंदु शिक्षक ही होता है। उसके हाथ में विद्यार्थियों का
ही नहीं देश का भी भविष्य होता है। आईआईटी जैसी संस्था स्थापत्य व विज्ञान क्षेत्र
में अनुसंधान की प्रमुख केंद्र है। यहां के प्राध्यापक चमत्कार कर सकते हैं। मुझे
आप सबसे इस संदर्भ में नई संकल्पना की जरूरत है कि शिक्षण कला का विकास करने के
लिए वास्तव में क्या किया जा सकता है, पढ़ाने में रुचि बनाए
रखने के लिए क्या करना होगा। विद्यार्थियों से संवाद साधते हुए उन्होंने कहा कि
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आपकी फीस के लिए ब्याजमुक्त कर्ज देने की सुविधा
शुरू की है। आईआईटी की वार्षिक फीस हाल ही में बढ़ाई गई है। बढ़ी हुई राशि के लिए
पालकों को परेशान न होना पडे। विद्यार्थी इस कर्ज से फीस भर सकते हैं। इस योजना का
ब्याज 5 वर्ष की अवधि के लिए माफ रहेगा। मंत्रालय के अधिकारी
ने कहा कि इस सुविधा से मेधावी विद्यार्थियों की फीस भरने की समस्या दूर हो जाएगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने इस विभाग का कार्यभार संभालने के बाद आईआईटी विद्यार्थियों को फीस भरने के लिए
ब्याजमुक्त कर्ज देने का आदेश दिया है। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए लागू की
गई है जिन परिवारों की वार्षिक आय 9 लाख से ज्यादा नहीं है। अनुसूचित
जाति, जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के विद्यार्थियों
को पहले ही छूट दी गई है।
